Mothers day shayari, ❤ images and shayari

Mothers day shayari, ❤ images and shayari- maa ke pyaar ki shaayri aisi jo apko bahut pasand aayegi. Share kare shayari apne social media pe. 

Mothers day shayari images
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।


Mothers day shayari images
कमा के इतनी दौलत भी मैं 
अपनी "माँ" को दे ना पाया,
के जितने सिक्कों से "माँ" 
मेरी नज़र उतारा करती थी.

Mothers day shayari images
घुटनों से रेंगते रेंगते , पैरों पर खड़ा हो गया।
माँ तेरी ममता की छाँव में ये न जाने कब बड़ा हो गया।।


Mothers day shayari images
जब मेरी कश्ती सैलाब में आ जाती है।
माँ दुआ करती हुई मेरे ख्वाब में आ जाती है।।

Mothers day shayari images
ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे आसमां कहते है।
और इस दुनिया में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है |



Mothers day shayari images
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ


Mothers day shayari images
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ

Mothers day shayari images
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी

Also read other shayari: maa shayari

Mothers day shayari images
देखता हूँ खुद को हमेशा माँ की आँखों में,
यह वो आईना है जिसमे मैं कभी बूढ़ा नहीं होता ||


Mothers day shayari images
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
सुबह आँख खुली तो सर ‘माँ’ के कदमो में था..

Mothers day shayari images
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ


Mothers day shayari images
किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता

Mothers day shayari images
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ.."



Mothers day shayari images
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी… 
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..


Mothers day shayari images
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता, 
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता.



Share the shayari ❤😇🍾

Post a Comment

0 Comments