20+ Maa shayari in Hindi with images, माँ शायरी- Ek maa❤ hi h jiska pyaar sachha hota hai. Wo apne bachho ke liye bina kisi matlab ke har kaam karti hai. Bachho ki khusi me khus hoti hai, unke dukh me dukhi. Unki aankho me hamesha apne liye pyaar💞 hota hai. Ussi maa ke pyaar ko batana boht hi muskil hai, fir bhi hum apke liye kuch khaas shayari lekar aaye hai maa ke pyaar ko vyakt karne ke liye. Saari shayari🖋 hindi mei hai or wo bhi images and pics ke sath. Enjoy kijiye shayari or hame bataye kaisi lagi apke ye shayriyaa.
This post has Best shayari on mom mother. We have 20+ shayari that too wih images and pics. The post include maa shayari urdu, hindi font mother shayari, maa par shayari, माँ शायरी, माँ शायरी images and pics, maa ke pyaar par shayari, maa ki mamta ki shayari, hindi quotes and images on mom mother. Enjoy the images and share with others too. Best mother shayri 2021 with images.
लबों पर उसके कभी बद-दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती...
💞ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मगर मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं... 💞
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये...
Maa shayari image
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरा माँ का हो,
मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं, लेकिन
गर कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो...
माँ बच्चे के लिए पूरा संसार है,
बच्चे के बिना उसका जीवन बेकार है,
अपनी ममता लुटाने को तैयार है रहती ,
अपने बच्चो से उसे निस्वार्थ प्यार है...
❤वो जमीं मेरा वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कही छोड़ के,
माँ के कदमों में सारा जहान हैं... ❤
Maa shayari in hindi
जब जब मैने लिखा कागज पे,
माँ – पापा का नाम,
कलम अदब से कह उठी,
हो गया चारो धाम ...
एक हस्ती जान मेरी,
जो जान से भी बढकर है शान मेरी,
रब हुकुम दे तो कर दू सजदा उसे,
क्योकि वो कोई और नही माँ है मेरी...
💝सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है.. 💝
Maa shayari urdu
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है..
तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी आर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते,
पर मेरे लिये तो है तू भगवान...
💞“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी,
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी... 💞
Maa ke pyaar ki shayari 2021 with pics
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है...
💕भरे घर में तेरी आहट मिलती नहीं माँ,
तेरी बाहों की नरमाहट कहीं मिलती नहीं माँ ,
मैं तन पर लादे फिरता हूँ दुशाले रेशमी लेकिन,
तेरी गोदी की गरमाहट कहीं मिलती नहीं माँ... 💕
देखता हूँ खुद को हमेशा माँ की आँखों में,
यह वो आईना है जिसमे मैं कभी बूढ़ा नहीं होता...
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
सुबह आँख खुली तो सर ‘माँ’ के कदमो में था...
माँ शायरी
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है,
अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है...
❤सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते... ❤
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ...
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता...
To dosto🤗 kaisi lagi apke ye
20+ Maa shayari in Hindi with images, माँ शायरी . Hame asha hai apko achhi hi lagi hogi and apne enjoy kiya hoga . Hamare pas or bhi alag alag shayari ki collection hai apse request hai unhe bhi dekhe😇.
0 Comments