26 january shayari 2021 Hindi shayari, देश भक्ति शायरी
26 january shayari Hindi status - hamare veer jawano or freedom fighters jinki mehnat se hamara desh ajaad hua unko yaad or naman karne hamare desh me 26 january ko republic day गणतन्त्र दिवस (गणतंत्र दिवस) manaya jaata hai. Har taraf khusi or pyaar ka mahol hota hai.
Iss post me apko milegi 26 january ki shayari status story post caption and quotes hindi shayari ekdum unique. Republic day shayari hindi quotes shayari with HD images and pics for insta and whatsapp.
मेरे हौंसले न तोड़ पाओगे तुम,
क्योंकि मेरी शहादत ही अब मेरा धर्म है,
सीमा पे डटकर खड़ा हूं, क्योंकि ये मेरा वतन है,
देश के शहीदों को नमन
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है…
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए...
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ...
26 january par Desh ke liye shayari 2021
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे.
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर...
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो...
अपने जिन्दा होने का साबुत दे,
अपने देश के गुनाहगारो को सजा जरुर दे...
Status for 2021 26 january Desh bhakti shayari
नमन करता हूँ उन जवानो को,
जिन्होंने जान की बाजी लगायी है,
खुद को कर के आग के हवाले,
हमारी जान बचाई है...
सर झुके बस उनकी शहादत में,
जो शहीद हुए हमारी हिफाज़त में...
सच है इरादे हमारे विध्वंशक नहीं है,
अकारण युद्ध के हम भी प्रशंशक नहीं है,
अहिंसा के पुजारी है हम लेकिन,
सुनले दुनिया अहिंसक है हम नपुंसक नहीं है ...
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार हैं,
आप और हम इसलिए खुशहाल हैं ,
क्योकि सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं...
अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश ,
पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ...
Shayari on 26 january 2021 Hindi status
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे...
खूब बहती हैं अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो...
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं...
जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती,
सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती,
वतन के नाम पर जीना वतन के नाम मर जाना,
शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती...
बुजदिलों , कायरों में न मेरा नाम हो,
लहू का क़तरा क़तरा मेरे वतन पे क़ुर्बान हो,
ये ख़ुदा कुछ ज्यादा नहीं माँगा मैंने,
बस इतनी सी आरज़ू है कि हर भारत वासी,
के दिल में वतन , और तिरंगे के प्रति सम्मान हो...
ऐ वतन तेरी मुहब्बत में ये जिंदगी अदा कर देंगे,
इन बरफीली वादियों मे अपनी तकदीर बयां कर देंगे,
हिंदुस्तान के मैदान -ए – जंग से वादा है हमारा,
कश्मीर मांगने वालों को जिंदगी से विदा कर देंगे...
Also read :
तो दोस्तो देश भक्ति की ये शायरी आपको कैसी लगी? अगर आप और भी ऐसी शायरी चाहते है तो comment करे नीचे। आशा है इस आजादी के जसन का आपने अच्छे से आनंद लिया होगा, और हमारे वीर जवानो को याद किया होगा। जय हिंद जय भारत।
0 Comments